आप व्रत में डेयरी उत्पाद जैसे दूध, दही, छाछ, घी, मठ्ठा, खोया, पनीर, साबूदाने या मखाने की खीर और कुछ खोए, दूध या ड्रायफ्रूट से बनी मिठाइयों का सेवन कर सकते है। इसके अलावा आप कुछ विशेष चॉकलेट भी खा सकते हैं। कोशिश करें, ये सभी प्रॉडक्ट घर में साफ-सफाई से बने हो।
डेयरी उत्पाद | Raj Express