साल के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट Swiggy लाया ‘मैच डे मेनिया’; एक झलक खास ऑफर पर…


भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड कन्वीनियंस डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने आज 2023 के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के लिए एक बार फिर अपने ‘मैच डे मेनिया’ की घोषणा की है.

मैच डे मेनिया के साथ इस क्रिकेट इवेंट को और खास बनाने के लिए यूजर्स को फूड डिलीवरी, इंस्टामार्ट, डाइनआउट पर शानदार डिस्काउंट एवं बेनिफिट और अन्य ऑफर मिलेंगे.

11 अक्टूबर से 19 नवंबर, 2023 तक क्रिकेट के दीवानों को स्विगी के फूड डिलीवरी, इंस्टामार्ट और डाइनआउट पर मैच ऑवर के दौरान ऑर्डर पर फ्लैट 150 रुपये ऑफ जैसे कई ऑफर्स का आनंद मिलेगा.

फ्री हिट के साथ मैच डे मेनिया चैंपियनशिप

इस क्रिकेट सीजन में इंडिया के रनों पर खुश होने के साथ-साथ स्विगी पर आप भी रन बना सकते हैं. चैंपियनशिप के दौरान यूजर्स स्विगी पर रन बना सकते हैं और कुछ माइलस्टोन पार कर बड़े प्राइज जीत सकते हैं.

यूजर्स स्विगी पर फूड ऑर्डर या इंस्टामार्ट पर ग्रॉसरी ऑर्डर करके 2 रन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा डाइनआउट के दौरान डाइनआउट पे से बिल पेमेंट करते हुए 4 रन प्राप्त कर सकते हैं. स्विगी एचडीएफसी क्रेडिट के लिए एप्लाई करके शानदार 6 रन प्राप्त कर सकते हैं.

  • डेली स्विगी मनी बोनांजा: यूजर्स के पास रोजाना कम से कम 6 रन बनाकर 10,000 रुपये जीतने का मौका होगा.
  • डेली लक्जरियस गेटअवे: न्यूनतम 12 रन बनाकर यूजर्स के पास 30,000 रुपये का ताज कपल स्टे वाउचर जीतने का मौका होगा.
  • आभूषण से भरपूर डेली डिलाइट्स: न्यूनतम 18 रन बनाकर स्विगी यूजर्स 50,000 रुपये का तनिष्क का वाउचर भी जीत सकते हैं.
  • रोज आईफोन 15 जीतने का मौका: न्यूनतम 24 रन बनाकर रोज एक स्विगी यूजर के पास आईफोन 15 जीतने का मौका रहेगा.
  • एक्सक्लूसिव पैराडाइज गेटअवे: न्यूनतम 30 रन बनाकर रोजाना किसी एक स्विगी यूजर को कपल वाउचर के साथ मालदीव के ट्रिप पर जाने का मौका मिलेगा.
  • ग्रैंड प्राइज: न्यूनतम 36 रन बनाकर स्विगी यूजर्स नई एसकोडा कार के रूप में अल्टीमेट प्राइज जीतने का मौका भी प्राप्त कर सकते हैं.

स्विगी डाइनआउट पर स्पेशल ऑफर

जो लोग साल के इस सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट का टिकट नहीं प्राप्त कर सके हैं, स्विगी डाइनआउट में उनके लिए भी कुछ खास है. स्विगी डाइनआउट में बुकिंग पर 40 प्रतिशत की छूट के साथ यूजर्स को अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट, स्पोर्ट्स बार या ईटरी में 100 प्रतिशत स्टेडियम जैसा अनुभव मिलेगा.

ग्राहकों को स्विगी एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करते हुए स्विगी पर हर ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को स्विगी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाई करने पर भारत के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट जीतने का मौका भी मिलेगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *