साहब को तो वेतन मिल गया लेकिन 8 फूड इंस्पेक्टर समेत दर्जनभर कर्मचारियों का रोका, बोले- खराब था परफॉर्मेंस |Food officer got salary but he stoped 8 food inspector salary


locationअंबिकापुरPublished: Jan 11, 2024 06:45:12 pm

Food department: दिसंबर माह का वेतन नहीं मिलने से खाद्य विभाग के कर्मचारी परेशान, जिन्हें वेतन नहीं मिला उनका विभागीय कार्यों में कमजोर बताया जा रहा है प्रदर्शन

साहब को तो वेतन मिल गया लेकिन 8 फूड इंस्पेक्टर समेत दर्जनभर कर्मचारियों का रोका, बोले- खराब था परफॉर्मेंस

Salary

अंबिकापुर. Food department: सरगुजा जिले में कार्यरत खाद्य विभाग के सभी 8 खाद्य निरीक्षक व 3 उपनिरीक्षकों समेत करीब दर्जनभर से अधिक कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया गया है। इसके पीछे की वजह विभागीय कार्यों में उनके खराब परफॉर्मेंस को बताया जा रहा है। मजे की बात यह है कि जिला खाद्य अधिकारी को उनका वेतन मिल गया है। अब सवाल यह उठता है कि जब कर्मचारियों का प्रदर्शन कमजोर है तो साहब का प्रदर्शन कैसे अच्छा हो गया?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *