सितंबर माह के लिए फूड वितरण किट की अवधि 6 अक्टूबर तक बढाई


जैसलमेर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एचडीएफसी व एसबीआई ब्रांच में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जैसलमेर | जिले में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत माह सितंबर के फूड किट अब तक जिले में 78 प्रतिशत लोगों ने ही प्राप्त किए है।

आपूर्तिकर्ता फर्म गोकुल इंडस्ट्रीज, जयपुर ने बताया है कि उनके द्वारा सितंबर माह के किट जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर समय से पूर्व पहुंचा दिये थे, लेकिन फिर भी अभी तक 78 प्रतिशत लोगों ने ही फूड किट प्राप्त किए हैं।

जिला रसद अधिकारी सांवरमल रैगर ने बताया कि सितंबर माह के फूड किट वितरण अवधि की सीमा आगामी 6 अक्टूबर शाम तक बढ़ाई गई है। इसके बाद पॉस मशीन में सितंबर माह के किट वितरण का ऑप्शन बंद हो जाएगा। जिस भी परिवार ने अभी तक सितंबर माह का फूड किट प्राप्त नहीं किया है वे 6 अक्टूबर तक अपने उचित मूल्य की दुकान से फूड किट प्राप्त कर लेंवे इसके बाद अक्टूबर माह का फूड किट वितरण चालू किया जाएगा।

जैसलमेर | शहर में मंगलवार को शिव रोड स्थित दो बैंकों में अलग-अलग समय आग की घटनाएं हुई। मंगलवार को सुबह 5.30 बजे एचडीएफसी बैंक की छत पर आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एक के बाद एक नगर परिषद की 2 फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। इस दौरान छत पर रखा जनरेटर जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

सुबह बैंक के गार्ड की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। छत पर रखे जनरेटर में आग लगने से फायर कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नगरपरिषद की 2 फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग बुझाने में नगरपरिषद की फायर टीम से ड्राइवर सलीम खान, रसखान, फायरमैन दुर्गेश कुमार, भेरूदान, देवीसिंह सोढ़ा, विशाल और राजेंद्रसिंह शामिल रहे। एसबीआई में भी लगी आग : सुबह एचडीएफसी बैंक में आग की घटना के बाद मंगलवार को इसी रोड पर स्थित एसबीआई बैंक में भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। हालांकि बैंक कर्मचारियों द्वारा तुरंत अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर इस पर काबू पा लिया गया। लेकिन एकबारगी आग लगने से बैंक में हड़कंप मच गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *