IPL ने कई खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया का रास्ता बनाया है, जिसमें से एक नाम रिंकू सिंह का भी है। उत्तर प्रदेश के इस धाकड़ बल्लेबाज ने KKR से खेलते हुए अपना ऐसा बल्ला चलाया, की सीधे टीम इंडिया में उनकी एंट्री हो गई। वहीं अब ये खिलाड़ी एशियन गेम्स के जरिए छक्कों की बारिश करने के लिए बेताब है। (पूरी खबर पढ़ें)
5) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अक्षर पटेल के इंस्टाग्राम पोस्ट का सच क्या है?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारतीय चयनकर्ताओं ने 28 सितंबर को आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया। जिसके कुछ ही घंटो बाद अक्षर पटेल के इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ विवादास्पद पोस्ट शेयर की गई, जो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई। दरअसल, अक्षर पटेल की इंस्टाग्राम स्टोरी के कुछ फर्जी स्क्रीनशॉट पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसके माध्यम से उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के लिए ड्रॉप किए जाने पर निराशा जाहिर की। (यह भी पढ़ें)
6) पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने एमएस धोनी से जुड़े अनसुने किस्से का किया खुलासा
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज S Sreesanth ने केरल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जो महान कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाक MS Dhoni से जुड़ा है। श्रीसंत ने कहा एमएस धोनी के खिलाफ और साथ खेलना अद्भुत था। कोच्चि में भारत बनाम पाकिस्तान मैच हाउसफुल था। उस दौरान धोनी ने सभी खिलाड़ियों से कुछ कहा था। (यह भी पढ़ें)
7) World Cup 2023: किसी ने तो Babar Azam को भारत आने से पहले दिया था खास गिफ्ट
आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला वार्म-अप मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 29 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान एक बार फिर बाबर आजम सुर्खियों में आ गए हैं और इसका कारण उनका परफॉर्मेंस नहीं है, बल्कि उनके आकर्षक जूते हैं। दरअसल, बाबर आजम के सफेद जूतों में एक इमोजी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
8) World Cup 2023 को लेकर Yuvraj Singh का बड़ा दावा, कहा- सेमीफाइनल में ये पांच टीमें…….
वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे रहने वाली पांच टीमों का चयन किया है। उनका मानना है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के पास भी अंतिम चार में जगह बनाने का अच्छा मौका है।
9) ‘Yuzvendra Chahal को वर्ल्ड कप टीम से बाहर करना बड़ी गलती हो सकती है’- पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए रविचंद्रन अश्विन पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। तो वहीं अब इस मसले पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और विश्वकप विजेता खिलाड़ी युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। युवराज को लगता है कि चहल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल ना करना बड़ा गलती साबित हो सकता है। (पूरी खबर पढ़ें)