भिवानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर न्यूज | भिवानी फूड एंड सेफ्टी विभाग व सीएम फ्लाइंग टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार को ढाणा व कोंट रोड क्षेत्र में स्थित दो दूध डेयरियों में छापा मारा। जहां से टीम ने देसी घी के दो सैंपल लिए है। उधर फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मुंढाल में दो ढाबों पर छापे मारकर आटा व बेसन के दो सैंपल लिए है। फूड एंड सेफ्टी विभाग को सूचना मिल रही थी कि मुंढाल में ढाबा संचालक मिलावटी आटा व बेसन का उपयोग कर रहे है। इसके चलते बुधवार दोपहर को फूड एंड सेफ्टी अधिकारी डॉ. दीपक ने मुंढाल स्थित एक ढाबे पर पहुंचे तथा उन्होंने ढाबा में साफ सफाई व खाद्य वस्तुओं की जांच की।
इसके बाद उन्होंने ढाबे में आटा व बेसन की जांच की तथा जांच के लिए आटा व बेसन के दो सैंपल भी लिए। इसके बाद अधिकारी भिवानी पहुंचे तथा शाम को सीएम फ्लाइंग टीम के साथ कोंट व ढाणा रोड क्षेत्र में एक दूध डेयरी पर पहुंचे। जहां भी अधिकारियों ने जांच की तथा देसी घी का सैंपल लिया। इसके बाद टीम दूसरी डेयरी में पहुंची और वहां भी जांच कर देसी घी का सैंपल लिया है। टीम में फूड एंड सेफ्टी अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी के अलावा सीएम फ्लाइंग टीम में शामिल अधिकारी रजाबीर सिंह तथा भिवानी सीआईडी के अधिकारी शामिल थे।