सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारणी की बैठक संपन्न, देखें पूरी ख़बर » KhelBihar


सीतामढ़ी : जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारणी की बैठक श्री संजय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हेलेन्स स्कूल डुमरा में हुई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 10वीं अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता बालक/बालिका वर्ग में दूर्गा पूजा के बाद जानकी स्टेडियम डुमरा में कराने का निर्णय लिया गया।

साथ ही इस सत्र के लिए खिलाड़ियों एवं क्लब का निबंधन 31.102023 तक कराया जाएगा निबंधन हेतु खिलाड़ी एवं क्लब के सचिव / अध्यक्ष टूर्नामेन्ट कमिटि के संयोजक श्री विवेक मिश्रा जिनका मो० नं०-7463070194, से सम्पर्क कर निबंधन फोन प्राप्त कर निर्धारित शुल्क के साथ उन्हें 31.10.2023 से पूर्व करना होगा।

शूल्क बैंक एकाउन्ट के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे जो कि सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के खाता में देय होगा। यह भी निर्णय लिया गया कि सभी आयुवर्ग के लिए चयनित खिलाड़ियों का कोचिंग कैम्प भी जानकी स्टेडियम में लगाये जाएगें साथ ही इस सत्र में बिहार क्रिकेट संघ से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सीतामढ़ी में कराए जाने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *