सीवीसीएल ने चैंपियन क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया |CVCL beat Champion Cricket Club by 5 wickets


Home / Lucknow

locationलखनऊPublished: Oct 30, 2023 08:06:33 pm

द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, डा.पीयूष कुसुमवाल ने 33, अनिल अरोरा ने 19 एवं मो.फैजल और महमूद ने 16-16 रन का योगदान किया।

इश्तियाक हुसैन को दो विकेट की सफलता

इश्तियाक हुसैन को दो विकेट की सफलता

सीवीसीएल ने द्वितीय स्वर्गीय अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में चैंपियन क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराकर अपने अभियान की जीत से शुरुआत की। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर चैंपियन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 108 रन बनाए। डा.पीयूष कुसुमवाल ने 33, अनिल अरोरा ने 19 एवं मो.फैजल और महमूद ने 16-16 रन का योगदान किया। सीवीसीएल से मैन ऑफ द मैच देश दीपक को 3 जबकि चरनजीत व संजय गुप्ता को दो-दो विकेट की सफलता मिली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *