सीहोर : बीएसआई पर जारी अंडर-16 विधायक क्रिकेट ट्राफी का शुभारंभ


Sehore-cricket

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के मार्गदर्शन में सोमवार से आरंभ हुई अंडर-16 विधायक क्रिकेट ट्राफी का शुभारंभ मैच सीहोर की पीपीसीए और भोपाल की आरसीसी के मध्य खेला गया। इस एक तरफा मैच में शहर के प्रतिभाशाली गेंदबाज लक्की प्रजापति की आठ ओवर में मात्र 13 रन देकर तीन विकेट और विस्फोटक बल्लेबाज अराव मसीह की 67 गेंद पर 57 रन की अर्दशतकीय पारी की मदद से पीपीसीए ने अपना पहला मैच 65 रन के विशाल अंतर से जीता है। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, संजय पटेल, चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, सचिन वर्मा, कमलेश पारोचे के अलावा मदन कुशवाहा, अतुल कुशवाहा आदि ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। सोमवार को शुभारंभ मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में पीपीसीए सीहोर ने दस विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। इसमें सलामी बल्लेबाज अराव मसीह ने 67 गेंद पर 57 रन, अंशु सोनी ने 15 गेंद पर 11 रन, लक्की प्रजापति ने 46 गेंद पर 28 रन, नैतिक जैन ने 22 गेंद पर 20 रन और दीपेश सेन ने 23 गेंद पर 22 रन की पारी खेली थी। इधर आरसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरदान ने 7.3 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट, विनित ने आठ ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट, आयुष सेन, फेद खान, सोलोमन ने एक-एक विकेट हासिल किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीसी भोपाल की टीम 133 रन पर सिमट गई। इसमें अरनव ने 12 रन, आयुष पारोचे-चिराग ने 15-15 रन के अलावा आयुष ने 25 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इधर पीपीसीए सीहोर की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्की प्रजापति ने आठ ओवर में 13 रन देकर चार विकेट, नैतिक जैन ने 6.4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट, अंशु सोनी, दीपेश सेन और भविष्य ने एक-एक विकेट हासिल किया।

आज होने होगा अकिरा और एक्सवीयर के मध्य मुकाबला

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे पीपीसीए अकादमी के तत्वाधान में खेली जा रही विधायक ट्राफी के दूसरे दिन एक्सवीयर और अकिरा के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *