सुधर जाओ रिजवान… पाकिस्तान को चुभ जाएगी दानिश कनेरिया की ये बात, पढ़ाया क्रिकेट का पाठ


नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है। खास तौर से मोहम्मद रिजवान को लेकर कनेरिया ने एक ऐसी सलाह दे डाली जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम और उसके खिलाड़ियों को निशाना बनाया है।

विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद कनेरिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘अगली बार से अपनी जीत को मानवता के लिए समर्पित करना।इस दुनिया में कोई भी क्रूरता को सपोर्ट नहीं करता है।’ हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ मोहम्मद रिजवान की तरफ था।
क्या है पूरा मामला

दरअसल मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में रिकॉर्ड रन चेज कर पाकिस्तानी टीम को जीत दिलाई थी। रिजवान ने शतकीय पारी खेली। इसके बाद रिजवान प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए। वहीं उन्होंने एक बयान दिया कि, श्रीलंका के खिलाफ मिली यह वह फिलिस्तीन के लोगों को समर्पित करते हैं।

बता दें कि मौजूदा समय में फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है। फिलिस्तीन आतंकी संगठन को हमास का समर्थन करता है जिन्होंने इजरायल में अचनाकर हमला कर कई सो निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। ऐसे में एक इंटरनेशनल क्रिकेटर होने के नाते रिजवान ने जो कहा वह पूरी तरह से गलत है।

रोहित के आगे थर्रा गई पाकिस्तानी टीम

विश्व कप में पाकिस्ताान के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारने के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई। टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे पूरी पाकिस्तानी टीम में अफर तरफी सी मच गई थी। इसके बाद रोहित शर्मा ने जो बल्लेबाजी में पिटाई उससे पाकिस्तानी गेंदबाद सहम से गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *