सुरेश रैना के वो जादुई शब्द, जिसने रिंकू सिंह को सुपरस्टार बना दिया


नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की हर तरफ धूम है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5 छक्के के बाद से उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी है कि वह जिस भी मैच में मैदान पर उतरते हैं वह छा जाते हैं। ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भी हुआ। रिंकू ने एक बार से फिर टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में मैच को फिनिश किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दमदार के खेल बाद रिंकू हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने शुरुआती संघर्ष से लेकर आईपीएल में खेलने और सुरेश रैना को लेकर खुल कर अपनी बात रखी।

रिंकू ने सुरेश रैना को अपना आदर्श बताया और कहा कि वह मेरे लिए बड़े भाई से भी बढ़कर हैं। रिंकू ने कहा, ‘मैं आज जो भी हूं उसमें सुरेश रैना भैया का बहुत बड़ा योगदान है। वह मेरा आइडल हैं और उनसे मुझे प्रेरणा मिलती है। मैं उन्हें फॉलो करता हूं उनके जैसा बनना चाहता हूं। उन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी। उन्होंने बिना मांगे सब कुछ दिया।’

रिंकू ने कहा, ‘सुरेश रैना ने वह सब कुछ दिया जिसकी मुझे क्रिकेट में जरूरत थी। मुझे जब भी किसी तरह की कोई कन्फ्यूजन होती है मैं रैना भैया को कॉल करता हूं। वह मेरे लिए एक बड़े भाई से भी बढ़कर हैं। उन्होंने ही मुझे सिखाया कि मैदान पर दबाव को कैसे संभाला जाता है।’

उन्होंने कहा, ‘रैना भैया ने मुझे बताया कि मैं पहले 4-5 बॉल खेल कर पिच को समझ कर और सैटल होने के बाद अपना हाथ खोलूं। उनकी यह सलाह आईपीएल और टीम इंडिया में भी मुझे बहुत मदद कर रही है।’

इसके अलावा रिंकू ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी अपनी बात रखी। रिंकू ने कहा, ‘मैं इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं अभी इसके बारे में बहुत अधिक तो नहीं सोच रहा हूं लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो निश्चित रूप में मैं इसका फायदा उठाऊंगा। चाहे वह कोई भी फॉर्मेट और दुनिया का कोई भी मैदान हो मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में खेलना मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात होगी। मैं इकलौता क्रिकेटर हूं जो अलीगढ़ जैसे छोटी जगह से आईपीएल और अब भारत के लिए खेल रहा हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। हर एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में उसका हिस्सा बने। मेरा भी यह सपना है। मुझे नहीं पता है कि अगर मेरा नाम विश्व कप की टीम में चुना जाता है मैं कैसे रिएक्ट करुंगा, लेकिन मुझे उस दिन का इंतजार है। इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’

IND vs AUS: जीत के बावजूद टीम इंडिया की कमजोरी आई थी सामने, जानें क्या हो सकती है दूसरे मैच में प्लेइंग XI
कौन है उदय सहारन? कभी बैकअप के तौर पर मिली थी जगह, अब एशिया कप में करेंगे भारत की कप्तानी
LLC 2023: चाडविक वॉल्टन ने लाया बवंडर, ठोका तूफानी शतक, चौके-छक्के की हुई बारिश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *