सूरत पुलिस ने लॉन्च किया ‘साइबर मित्र’ AI चैटबॉट, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी और भी खबरें


गुजरात में साइबर ठगी से निपटने के लिए सूरत पुलिस ने AI चैटबॉट लॉन्च किया है जिसका नाम Surat Cyber Mitra रखा गया है. सूरत पुलिस ने बताया कि AI Chatbot का मकसद सूरत को साइबर सेफ सिटी बनाना है. इस चैटबॉट से देशभर से कोई भी शख्स कनेक्ट हो सकता है. अगर कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड में अचानक फंस जाता है तो ये Chatbot तुरंत एक्शन लेने में मदद करता है साथ ही ये यूजर्स को कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर गाइड करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *