सृष्टि महिला समिति ने नि:शक्त महिलाओं को बांटे कंबल व फूड पैकेट


सृष्टि महिला समिति ने नि:शक्त महिलाओं को बांटे कंबल व फूड पैकेट

कोरबा। श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर की अध्यक्षा पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए कोरबा शाखा सृष्टि महिला समिति द्वारा ग्राम जेमरा गांव में 53 बुजुर्ग व अशक्त महिलाओं को कम्बल एवं फूड पैकेट( स्वल्पाहार)का वितरण किया गया। समिति को जेमरा गांव की मंगली बाई पति स्व.जतीराम के बारे में जानकारी मिली। मंगली बाई ने दुर्भाग्यवश अपने सभी परिजनों को खो दिया था परन्तु अपनी अशक्तता पर ध्यान न देते हुए गांव के 4 अनाथ बच्चों का पालन पोषण का जि़म्मा उठाया। उम्र की परेशानियों की वजह से वे ज्यादा काम नही कर पाती इससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस जानकारी के बाद सृष्टि महिला समिति ने उनके और बच्चों के भरण पोषण का जि़म्मा उठाने का निर्णय लिया। इस कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता पंड्या,अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति के मार्गदर्शन में श्रीमती अनिता गुप्ता, संध्या चौहान, अनुपमा सिन्हा, संगीत रॉय, अर्चना शिंदे, सोनिया खूंटे,मीरा मिश्रा, मंजरी भार्गव, मीनूसिंह, रूप प्रसाद, अंजना मिश्रा, बीथिका मंडल रीना रॉय, मोनाली कासर, स्मिता शाम्बरकर,लिपिका मिस्त्री उपस्थित रही।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *