नागौरPublished: Dec 13, 2023 09:14:55 pm
-सरकारी स्तर पर मांगी जानकारी, कितनों को मिल रही है सुविधा, फरवरी-मार्च से फूड पैकेट बंद, कई बार सरकारी अधिकारियों से गुहार पर नहीं हुआ कुछ, जिले में 842 सेक्स वर्कर में से सिर्फ 194 को मिल रहा मुफ्त गेहूं
करीब दस माह से सेक्स वर्कर को फूड पैकेट नहीं मिल रहे हैं। नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले की करीब तीन चौथाई सेक्स वर्कर को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त गेहूं तक भी नहीं मिल पा रहा है।,करीब दस माह से सेक्स वर्कर को फूड पैकेट नहीं मिल रहे हैं। नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले की करीब तीन चौथाई सेक्स वर्कर को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त गेहूं तक भी नहीं मिल पा रहा है।,करीब दस माह से सेक्स वर्कर को फूड पैकेट नहीं मिल रहे हैं। नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले की करीब तीन चौथाई सेक्स वर्कर को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त गेहूं तक भी नहीं मिल पा रहा है।
नागौर. करीब दस माह से सेक्स वर्कर को फूड पैकेट नहीं मिल रहे हैं। नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले की करीब तीन चौथाई सेक्स वर्कर को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त गेहूं तक भी नहीं मिल पा रहा है। वो इसलिए कि ये खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ ही नहीं पाई हैं। आम लोगों की तरह जीवन-यापन करने की सरकारी कोशिश ऐसी कारगुजारी से दम तोड़ रही है।