बूंदी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240123020127348.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा परसोनी संस्था और मनोरंजन क्लबकी ओर से सुंदरकांड पाठ कराया।क्लब अध्यक्ष विमलेश सोनी नेबताया कि रामलला कीपूजा-अर्चना की गई। महिलाओंका तिलक लगाकर और रामनामका दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।महिलाओं ने सुंदर राम भजनोंकी प्रस्तुति दी और रामधुनी गाई।महिलाओं की ओर से भजनों परनृत्य भी प्रस्तुत किया। संस्था वक्लब की निर्मला सोनी, उमा,मीना, स्नेहलता, इंदिरा, सुनीता,स्वाति सोनी, मंजू, संतोष,सरस्वती, सीता, सीमा, रचना,नीलिमा, विमला साहू, शालिनीविजय, पवित्रा, कैलाश बाई, अंजूअजमेरा, माया नोसंदा, लीला,प्रतिभा शामिल रहीं।