![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240128141854623.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला मुख्यालय के बगड़ रोड़ स्थित जमुना रिसोर्ट में फूड सेफ्टी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जारी करने के लिए एक शिविर का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी इकाई की ओर सोमवार को किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक व्यापारी दुकानदार अपने नए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनवा सकेंगे साथ ही पुराने नवीनीकरण करा सकेंगे।
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि इस अवसर पर लोगो को स्वस्थ, स्वच्छ खाद्य पदार्थों और मोटे अनाज के महत्व के बारे में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थ बनाने, भंडारण और बेचने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शिविर का लाभ उठाकर कोई भी व्यापारी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना नहीं रहे ध्यान रखें बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन खाद्य सामग्री बेचना गैर कानूनी है।