- Business News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- The City’s First Night Food Market Will Be Built At The Roadways Bus Stand, 40 Thousand Passengers And Tourists Coming Daily By Buses And Trains Will Benefit.
उदयपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यहां बनेगा मार्केट।
शहर का पहला नाइट फूड मार्केट बनने जा रहा है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) उदियापाेल स्थित सेंट्रल बस स्टैंड पर आठ हजार स्क्वायर फीट में इसे विकसित करेगा। इससे बस स्टैंड और पास ही रेलवे स्टेशन पर रोज आवाजाही करने वाले 40 हजार यात्रियों के अलावा पर्यटकों को भी 24 नाश्ते-खाने की सुविधा मिलेगी। उदयपुर डिपो प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि एंट्री गेट के पास दाहिनी ओर डिपो की खाली जमीन पर फूड मार्केट बनेगा। इसके आगे अभी एटीएम काउंटर और कुछ दुकानें हैं। इस काम के लिए गत 5 अक्टूबर काे टेंडर किए थे। जयपुर की कंपनी काे टेंडर मिला है। फर्म चुनाव के बाद मार्केट तैयार करेगी।
हर माह सवा लाख पर्यटक, अभी रात 10 बजे बाद नहीं मिलता खाना
नए साल की शुरुआत तक यह सौगात शहर को मिल जाएगी। मार्केट अस्थायी रूप से बनाया जाएगा। इससे राेडवेज काे हर महीने 3 लाख 11 हजार रुपए की कमाई होगी। फिलहाल यह तय नहीं है कि 8000 स्क्वायर फीट में खाने-पीने के कितनी स्टॉल-दुकानें होंगी। ठेकेदार फर्म अपनी सुविधा से इसे विकसित करेगी। जानकारों का कहना है कि पर्यटकों को देखते हुए शहर में एक और नाइट फूड बाजार की जरूरत है। वजह ये है कि कोराेना काल के बाद से शहर में हर महीने रिकॉर्ड सवा लाख से ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं।
इन्हें रात 10 बजे बाद खाने-पीने के लिए भटकना पड़ता है, क्योंकि सुखाड़िया सर्किल, मुंबइया बाजार, टाउन हॉल के बाहर के स्टॉल बंद हो जाते हैं। इन पॉकेट्स में भी ऐसे बाजार की जरूरत है, जहां पर्यटकों को रात भर रिफ्रेशमेंट मिल पाए। बता दें, राेडवेज डिपाे पर रोज 300 बसाें का संचालन हाेता है और 14 हजार यात्री आते-जाते हैं। पास से ही 100 से ज्यादा निजी बसें भी चलती हैं, जबकि सिटी स्टेशन पर 24 घंटे में 26 हजार यात्रियों का फुट फॉल रहता है।
पर्यटन विभाग ने निगम-यूआईटी काे पत्र लिखा था
नाइट मार्केट के लिए पर्यटन विभाग ने जून में निगम Qर यूआईटी काे पत्र भी लिखा था। इसमें यूआईटी पुलिया से फतहपुरा पुलिस चाैकी तक हैंडीक्राफ्ट मार्केट, सुखाड़िया सर्किल से सेंट मैरी स्कूल के सामने से सहेलियों की बाड़ी तक फूड बाजार, उदियापोल पर पुरानी रेलवे लाइन व नगर निगम शाॅपिंग मार्केट के बीच फूड मार्केट, गुरु गाेविंद सिंह स्कूल व रैन बसेरा के बाहर फैशन मार्केट के लिए फाेल्डिंग क्योस्क आवंटित करने के सुझाव दिए थे।