स्कूल ऑफ क्रिकेट ने पायोनिर सीसी को 22 रनों से हराया


जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने पायोनियर क्रिकेट क्लब को 22 रन से हराया. स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने 49.4 ओवर में दस विकेट पर 254 रन बनाये. अनिमेष चौधरी ने 87 तपन कुमार ने 35 रन बनाये. पायोनियर के नीरज कुमार ने पांच व प्रवीण पटेल ने दो विकेट चटकाये. जवाब में पायोनियर सीसी की टीम 45.4 ओवर में 232 रन पर सिमट गयी. अजय सोनू टी ने 64 व कुणाल महतो ने 38 रन बनाये. स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से तपन कुमार ने चार व नरेंद्र देव ने तीन विकेट लिये. तपन कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *