अलीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

स्ट्रेचर न मिलने से नाराज तीमारदार ऑटो लेकर इमरजेंसी के अंदर घुस गए।
थ्री-इडिएट फिल्म का वह सीन सभी को याद होगा, जिसमें आमीर खान अपने दोस्त के पिता की जान बचाने के लिए स्कूटर लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में घुस जाते हैं। वैसा ही सीन अलीगढ़ में एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में भी देखने को मिला। लेकिन यहां स्कूटर की जगह ऑटो ने ले ली थी।
गंभीर मरीज को लेकर कुछ तीमारदार जेएन मेडिकल कालेज पहुंचे