‘स्त्री 2’ में हुई धांसू एक्टर की एंट्री! राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर के साथ निभाएंगे खास रोल, चौंका देगा नाम


नई दिल्ली. वरुण धवन काफी समय से अपनी आगामी फिल्म वीडी 18 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. काफी समय से वरुण किसी हिट फिल्म में नजर नहीं आए हैं. एक्टर की इस आने वाली फिल्म वीडी 18 का नाम ‘बेबी जॉन’ है. ये फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि वरुण धवन जल्द ही राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आने वाले हैं.

वरुण धवन फेमस डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं एक्टर ने अपने करियर शुरुआत में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी. इस फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब होने लगी. उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस फ्लॉप ही साबित हुईं. अब बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वह जल्द ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी नजर आएंगे.

सलमान खान संग किया डेब्यू, फिर हुईं गुमनाम, लाइम लाइट से दूर इस एक्ट्रेस को अब पहचाना है मुश्किल

‘स्त्री 2’ में ये रोल निभाएंगे वरुण
खबरों की मानें तो फिल्म में वरुण धवन कैमियो करने वाले हैं और वे अपने हिस्से की शूटिंग भी कंप्लीट कर चुके हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वरुण धवन ने दो दिन में ये शूटिंग पूरी कर ली थी. रिपोर्ट की मानें तो एक्टर एक बार फिर से अपने ‘भेड़िया’ वाले अवतार में नजर आने वाले हैं. दिनेश विजान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में वरुण का रोल उनकी फिल्म ‘भेड़िया 2’ का बेस माना जा सकता है. फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने वाली है. ‘भेड़िया 2’ की कहानी भी वहीं से शुरू होगी जहां से ‘स्त्री 2’ की कहानी का अंत होगा.

Agastya nanda, Ikkis, Varun Dhawan, sriram raghavan, agastya nanda replaces varun dhawan in ikkis, Agastya Nanda replaced Varun Dhawan From Ikkis, varun dhawan, agastya nanda, sriram raghwan, ikkis movie, varun dhawan movies, varun dhawan hit movies, agastya nanda father, Agastya nanda mother, Agastya nanda grandfather, Agastya nanda uncle, Agastya nanda sister, Agastya nanda girlfriend, Agastya nanda news, Agastya nanda upcoming movie, Agastya nanda the archies, Agastya nanda suhana khan

श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म में पहले वरुण धवन नजर आने वाले थे.

डेब्यू करते ही मचाया था तहलका
इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने अपने सिने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से की थी. इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आए थे. वरुण धवन की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.

बता दें कि वरुण पिछली बार ‘बवाल’ में नजर आए थे. अब जल्द ही वह ‘बेबी जॉन’ में भी दमदार अवतार में नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर के पास एक फिल्म सिटाडेल भी है, जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु होंगी.

Tags: Rajkummar Rao, Shraddha kapoor, Varun Dhawan


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *