Rabbit R-1 और Humane AI Pin से पर्दा उठाया जा चुका है. ये दोनों ही AI मिनी डिवाइस हैं. Rabbit R-1 को हाल ही में CES 2024 में लॉन्च किया जा चुका है. इसमें रोटेटिंग बटन के साथ रोटेटिंग कैमरा भी दिया है. साथ ही इसमें एक छोटी स्क्रीन भी मिलती है, जो यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित होगी. आइए इन दोनों प्रोडक्ट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.