
आकांक्षा दीक्षित/दिल्लीः अगर आपको भी पिज्जा, गार्लिक ब्रेड और वाइट सौस पास्ता खाना पसंद है तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है. आज हम आपको पश्चिमी दिल्ली की एक ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे, जहां आपको स्ट्रीट पिज्जा से लेकर गार्लिक ब्रेड और व्हाइट सौस पास्ता तक सब कुछ मिल जाएगा. चलिए जानते हैं, कि ये दुकान कहां है.
यह दुकान रमेश नगर में पिज्जा ऑन वहील्स के नाम से काफ़ी प्रसिद्ध है. इस दुकान के मैनेजर लालू सुनार ने बताया कि इनकी दुकान पर आपको पिज्जा, पास्ता, गार्लिक ब्रेड और सैंडविच खाने को मिल जाएगी. लेकिन इस दुकान का सबसे स्पेशल आइटम गार्लिक ब्रेड है, जिसे खाने के लिए काफ़ी दूर-दूर से लोग आते हैं, इस दुकान के गार्लिक ब्रेड इतनी चीजी होते हैं, कि आपके मुंह में जाते ही कब घुल जाएगी, आपको पता भी नहीं चलेगा.
गार्लिक ब्रैड की जानें कीमत
इस दुकान पर गार्लिक ब्रेड की कीमत की बात करें, तो गार्लिक ब्रैड आपको 70 रुपये से लेकर 120 रुपये तक में मिल जाएगी. अगर पिज्जा के दाम की बात करें, तो आपको 60 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में मिल जाएगा और व्हाइट सॉस पास्ता 60 रुपए से लेकर 120 रुपये तक में मिल जाएगा.
जानें टाइम और लोकेशन
यह दुकान शाम 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है. वहीं लोकेशन की बात करें, तो इनकी दुकान रमेश नगर गोल चक्कर पर स्थित है. जिसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन रमेश नगर है.
.
Tags: Food 18, Local18, Street Food
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 13:13 IST