08
गोलगप्पे, चाट की बात हो तो इसके आगे यकीनन सारे फास्ट फूड आइटम फेल हैं, हर वर्ग के लोगों का पसंदीदा होता है, गोलगप्पा और चाट. कहीं घूमने गए और गोलगप्पा का स्वाद नहीं लिया तो यात्रा अधूरी-अधूरी लगती है. लखनऊ के सड़को पर चाट और गोलगप्पा का स्वाद लेना बनाता है. आप हजरतगंज, अमीनाबाद, सुभाषमार्ग, कपूरथला, भूतनाथ जैसे जगहों पर स्वाद लें सकते हैं.