
रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा इलेक्शन फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम स्वीप कोषांग के माध्यम से करवाया जा रहा है. पहले इस कार्यक्रम को 20 मार्च को किया जाना था, लेकिन बारिश को प्रबल संभावना को देखते हुए यह कार्यक्रम अब 22 मार्च को आयोजित किया जाएगा.
इस संबंध में हजारीबाग उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जा रहा है. इन्हीं कार्यकर्मों में हजारीबाग में पहली बार इलेक्शन फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में शाम 4 बजे से आयोजित होगा. पूरे कार्यक्रम की थीम इलेक्शन इन इंडिया पर आधारित है.
सा रे गामा फेम शालिनी दूबे की प्रस्तुती
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है. इसमें रॉक बैंड शो, सा रे गामा फेम शालिनी दूबे की प्रस्तुती, ग्रुप डांस, फैशन शो, मिमिक्री शो, फोक डांस, फ्यूजन म्यूजिक, पेंटिंग प्रदर्शनी, कविता प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं स्वादिष्ट झारखंडी पकवान का लुत्फ यदि शामिल है. इस पूरे आयोजन में स्थानीय कलाकार, विद्यार्थी और युवा प्रतिभागी होंगे जो इलेक्शन आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार,अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह एवं नेहा अरोड़ा होगें. कार्यक्रम में सारे गामा फेम शालिनी दुबे भी प्रस्तुति देंगी.
कार्यक्रम में ऐसे मिलेगी एंट्री
उन्होंने आगे बताया कि वैसे नागरिक जिन्होंने अपने मोबाइल पर ‘वोटर हेल्प लाइन एप’ डाउनलोड किया हो वे निशुल्क इस कार्यक्रम में प्रवेश पा सकेंगे. अन्यथा 500 रु एंट्री चार्ज देने होंगे. कार्यक्रम 22 मार्च को शाम 4 बजे से हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में होगा.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 11:40 IST