लाहौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मोहम्मद हफीज पाकिस्तान तकनीकि टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर कोच की भूमिका निभा सकते हैं। पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया है।
दरअसल भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम लीग स्टेज के बाद पांचवें स्थान पर रही और सेमीफाइनल मे लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी थी।
जिसके बाद बुधवार, 15 नवंबर को पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी। उनकी जगह पर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 कप्तान बनाया गया। टेस्ट में बैटर शान मसूद कप्तानी करेंगे, वहीं वनडे में अभी तक नए कप्तान की घोषणा नहीं हुई है।

ऑर्थर और ब्रैडबर्न ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा रहे
वहीं टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर और कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम के साथ यात्रा नहीं करने का फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे के लिए किसी को कोच नियुक्त नहीं किया है।
क्रिकइंफो के मुताबिक, टीम के निदेशक नियुक्त किए गए मोहम्मद हफीज ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट और न्यूजीलैंड में 5 टी-20 खेलना है
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टेस्ट और न्यूजीलैंड के साथ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलना है। पाकिस्तान टीम 30 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा। वहीं उससे पहले 6 से 9 दिसंबर को पाकिस्तान टीम को ओवल में पीएम टीम इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
जबकि पाकिस्तान टीम को उसके बाद 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच 12 जनवरी को और आखिरी टी-20 मैच 21 जनवरी को खेलना है।
PCB क्रिकेट तकनीकी समिति का हिस्सा थे हफीज
मोहम्मद हफीज PCB क्रिकेट तकनीकी कमेटी का हिस्सा थे। एशिया कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद हफीज ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले PCB की क्रिकेट तकनीकी समिति से इस्तीफा दे दिया था।