राठ24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/05/20240506105915756.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
हमीरपुर में राठ कस्बे के मलौंहा रोड पर स्थित एक विवाह घर में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने के बाद भीषण गर्मी के चलते फूड प्वाइजनिंग से 16 व्यक्तियों की हालत बिगड़ गई। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने फूड प्वाइजनिंग से हालत बिगड़ने वाले सभी लोगों को आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
राठ कस्बे के मलौंहा रोड पर स्थित एक विवाह घर में आयोजित