हम इंडिया-बांग्लादेश में अटके रहे, साउथ अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट सिखा दिया!


क्लासेन और मिलर ने कूट ही डाला.

Klaasen, Miller, SAvsAUS

क्लासेन और मिलर ने ऑस्ट्रेलिया को कूट ही डाला (फ़ाइल फ़ोटो, स्क्रीनग्रैब)

pic
font-size

Small

Medium

Large

font-size

Small

Medium

Large

साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम्स अभी वनडे सीरीज़ खेल रही हैं. पांच वनडे मैच की सीरीज़ का चौथा मैच. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे होकर उतरी थी. और चौथे मैच में साउथ अफ़्रीका ने उनके बोलर्स का हाल खराब कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फ़ैसला किया था. पहले 25 ओवर्स तक मिच मार्श का ये फ़ैसला ठीक भी लगा. लेकिन बाद के 25 ओवर्स में मामला खराब नहीं, बर्बाद हो गया.

इससे पहले, क्विंटन डि कॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स ने साउथ अफ़्रीका के लिए ओपनिंग की. दोनों ने 12.5 ओवर्स में 64 रन जोड़े. इसी स्कोर पर हेंड्रिक्स 28 रन बनाकर आउट हुए. 20.1 ओवर्स में 95 के टोटल पर डि कॉक भी 45 रन बनाकर आउट हो गए. 25.1 ओवर्स में कप्तान ऐडन मार्करम सिर्फ़ आठ रन बनाकर आउट हुए. यहां तक सब ठीक था. आगे कुछ और ओवर्स ठीक गुजरे.

# SAvsAUS ODI

34.4 ओवर्स में जब रसी वान डर डुसें 62 रन बनाकर आउट हुए, तब तक स्कोरबोर्ड पर कुल 194 रन थे. और आउट हुए सारे बल्लेबाजों ने 100 से कम की स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए  थे. लेकिन नंबर पांच और छह पर आए हेनरिख क्लासेन और डेविड मिलर ने ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स को बहुत कूटा. क्लासेन स्पेशली ज्यादा आक्रामक रहे. उन्होंने सिर्फ़ 83 गेंदों पर 174 रन कूट डाले. इस पारी में 13 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा का बड़ा रिकॉर्ड, कपिल देव को प्राउड होगा!

क्लासेन पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. जबकि नाबाद लौटे डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली. इसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे. सेंचुरियन में हुए इस मैच में साउथ अफ़्रीका ने 50 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 416 रन बना डाले.

ऑस्ट्रेलिया के सारे बोलर्स की धुनाई हुई, लेकिन एडम ज़ैम्पा पर मेजबान बैटर्स ज्यादा ही मेहरबान रहे. ज़ैम्पा ने अपने दस ओवर्स में बिना विकेट लिए 113 रन दे डाले. यह एक वनडे पारी में सबसे खराब बोलिंग स्टैट्स हैं. ज़ैम्पा ने अपने ही हमवतन माइक लुईस की बराबरी की. उन्होंने साल 2006 में इसी टीम के खिलाफ़ जोहानसबर्ग में 10 ओवर्स में इतने ही रन दिए थे.

वीडियो: Asia Cup 2023: मैच जीतने के बाद कुलदीप यादव ने सूर्यकुमार यादव को बोला थैंक्यू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *