हरदोई। जिले के सवायजपुर के शकुंतला देवी इंटर कॉलेज में बीते शुक्रवार मोमोस खाने से 4 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी थी। डॉक्टर ने फूड प्वाइजन की आशंका व्यक्त की थी। जिसके बाद जिला अधिकारी के निर्देश के बाद सोमवार क़ो फ़ूड इंस्पेक्टर ने कुछ ठेलों से मोमोस व फिंगर चिप्स नष्ट कराये। फिर कुछ मिठाई की दुकानों पर सेम्पल लिये। इसी बीच फूड इंस्पेक्टर के साथ कुछ लोगों ने भीड़ के साथ हमला कर दिया। फूड इंस्पेक्टर ने किसी भी मामले की जानकारी देने से इंकार कर दिया।
टीम के वाहन चालक ने बताया कुछ लोगों ने पहले मेरी गाड़ी की चाबी छीनने की कोशिश की। जब हमने चाबी नहीं दी तो हमें बेरहमी से पीटा और अभद्रता की गयी। फिलहाल खाद्य विभाग की तरफ से अभी तक तहरीर सवायजपुर पुलिस को नहीं दी गयी है। पूरा मामला फूड इंस्पेक्टर के बायन आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की उनके ड्राइवर को किसने पीटा और उनसे किसने अभद्रता की। सवायजपुर कोतवाल दिलेश सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मामला क्या है, चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखेंगे, उससे बाद जांच मे जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: तेज हवाओं और बारिश ने बदला राजधानी का मौसम, छाया अंधेरा