हरिपुरधार में स्वयं सहायता समूह को मिली फूड वैन


जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने ग्रामीण आजीविका मिशन के दिलावाई सौगात

संजीव ठाकुर-नौहराधार
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से जय बिजाई माता स्वयं सहायता समूह हरिपुरधार की महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत फूड वैन उपलब्ध करवाई गई। खंड विकास अधिकारी चिराग शर्मा ने फूड वैन का उदघाटन किया व पंचायत समिति संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने हरिपुरधार में हरी झंडी दिखाकर फूड वैन को हरिपुरधार में स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सैना राणा के नेतृत्त्व में महिलाओं को सौंपा। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर की ओर से इस फूड वैन के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान तत्त्कालीन पंचायत समिति अध्यक्ष मेला राम शर्मा द्वारा दो लाख रुपए की धनराशि पूजा स्वयं सहायता समूह बडय़ाल्टा की महिलाओं के लिए स्वीकृत करवाई गई थी।

उस समय कार्यरत खंड विकास अधिकारी हरमेश ठाकुर के माध्यम से यह मामला सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा था। पूजा स्वयं सहायता समूह बडय़ाल्टा की महिलाओं के पास इस फूड वैन के संचालन के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने इस फूड वैन के संचालन में असमर्थता जताई थी और उसके पश्चात पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मेला राम शर्मा व हरमेश ठाकुर ने सरकार की ओर से स्वीकृत बजट वापस भेजने की वजाय इसे जय बिजाई माता स्वयं सहायता समूह हरिपुरधार की महिलाओं के लिए स्वीकृत करवाया। बुधवार को यह फूड वैन हरिपुरधार की महिलाओं को सौंप दी गई। मेला राम शर्मा ने बताया कि इस फूड वैन से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय शुरू हुआ है और पिछड़े क्षेत्र की इन महिलाओं को फूड वैन मिलने से महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि इस फूड वैन के माध्यम से इस पिछड़े क्षेत्र की महिलाएं न केवल उत्तर भारत से हरिपुरधार आने वाले पर्यटकों को हिमाचली व्यंजन परोसेगी, अपितु इस क्षेत्र में पर्यटन विकास को भी गति मिलेगी। सरकार से उपलब्ध दो लाख रुपए की वित्तीय सहायता के अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह की ओर से तीन लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है। मेला राम शर्मा ने कहा कि हरिपुरधार की सुंदर वादियों में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं और महिलाओं को फूड वैन उपलब्ध होने से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को कमाई का जरिया उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य क्षेत्रों की भांति हरिपुरधार की महिलाएं भी स्वरोजगार की दिशा में बढ़-चढक़र भाग ले रही हैं और उम्मीद जताई कि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई यह फूड वैन उनके स्वरोजगार को आगे बढ़ाने में कारगर होगी। (एचडीएम)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *