हसन अली ने कहा, ‘दिल्ली के स्ट्रीट फूड खाना चाहता हूं’, जानिए क्यों नहीं होगा ये संभव?


Hasan Ali Delhi Street Food: हसन अली ने कहा कि वे पिछले पांच सालों से अपनी पत्नी से दिल्ली के स्ट्रीट फूड की तारीफ सुनते रहे हैं

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में तेज गेंदबाज नसीम शाह की जगह शामिल किए गए हसन अली ने कहा है कि वह दिल्ली के स्ट्रीट फूड खाना चाहते हैं। हालांकि ऐसा संभव ना होने पाने को लेकर अली ने निशाना जताई है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंच चुकी है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाक टीम अगले 10 दिनों तक हैदराबाद में रहेगी, जहां उसे वर्ल्ड कप के अपने पहले दो मैच खेलने हैं।

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे की शुरुआत निराशा के साथ हुई और शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए पहले वॉर्म-अप मैच में 345 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद उसे न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त मिली।

हसन अली ने कहा, दिल्ली के स्ट्रीट फूड खाना चाहता हूं

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में भारत के पांच शहरों में मैच खेलने हैं, लेकिन दिल्ली में उसका एक भी मैच नहीं है।

अपनी पहली भारत यात्रा पर आए हसन अली का कहना है कि वह अपनी भारतीय मूल की पत्नी से पिछले पांच सालों से दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बार में सुनते रहे हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अली ने कहा, ‘’मैं पांच सालों से शादीशुदा हूं और मेरी पत्नी दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बार में बात करती हैं। मैं सच में दिल्ली जाना और वो फूड खाना चाहता था, जिसके बारे में मैं पिछले पांच सालों से सुनता आया हूं, लेकिन दुर्भाग्य से ये संभव नहीं हो पाएगा।‘’

ये ना केवल हसन अली की पहली भारत यात्रा है बल्कि मोहम्मद नवाज को छोड़कर हर पाकिस्तानी खिलाड़ी की ये भारत की पहली यात्रा है।

नसीम शाह की जगह हसन अली को मिली है वर्ल्ड कप टीम में जगह

29 वर्षीय हसन अली को स्टार गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने की वजह से पाकिस्तानी टीम में जगह मिली है। हसन अली ने अब तक पाकिस्तान के लिए 60 वनडे में 91 विकेट झटके हैं। वह वनडे में 4 बार 5 विकेट हॉल और एक बार मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *