हसीन जहां बनीं ‘नागिन’! इशारों-इशारों में क्या मोहम्मद शमी से कहा? ‘मैं तेरी दुश्मन…तेरा तमाशा सब देखेंगे…’


नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले हर भारतीय ये सोच रहा था कि मोहम्मद शमी का पंजा कमाल करेगा. लेकिन उनकी पत्नी हसीन जहां पहले ही ये इशारा कर चुकी थीं कि सबके दिन एक जैसे नहीं होते. ये इशारा उन्होंने अपने शौहर के लगातार 3 मैच में पंजा खोलने के बाद आया था. हालांकि, भारत फाइनल में हार गई और वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया. वर्ल्ड कप हाथ से निकल जाने के बाद भी हसीन जहां अपने शौहर मोहम्मद शमी पर तंज कसती नजर आ रही हैं.

हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मोहम्मद शमी और वह रिश्ते में तो पति-पत्नी है, लेकिन सालों से दोनों अलग-अलग है. दोनों की एक बेटी भी है, जो हसीन जहां के साथ रहती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसको देख लोग कह रहे हैं कि हसीन जहां ने इशारों-इशारों में उन्होंने अपने पति को कहा दिया कि मैं तेरी दुश्मन…

मॉडल और एक्ट्रेस रहीं हसीन जहां अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर वह अक्सर वीडियो शेयर कर लोगों का मनोरंजन करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसको देख सोशल मीडिया यूजर्स समझ रहे हैं कि ये इशारा मोहम्मद शमी के लिए ही है.

हसीन जहां ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह लता मंगेशकर के गाए हिट गाने ‘मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा’ पर एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस कहती है- ‘सबकी जुबा पर मेरी कहानी… मेरा डसा हुआ मांगे ना पानी. तेरी तमाशा सब देखेंगे, क्या होता है अब देखेंगे. देखा न तू कल का सवेरा मैं नागिन तू सपेरा.’

हसीन जहां के इस वीडियो पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें नागिन बता रहा है तो कोई कह रहा है ये गाना आप के लिए ही बना है. एक यूजर ने लिखा- ‘डस तो लिया शमी भैया को…’, एक अन्य ने लिखा- ‘अब किसको डसना है मैडम’… एक अन्य ने लिखा- ‘नागमणी लेकर ही मानेगी’.

आपको बता दें कि नाग-नागिन पर आधारित फिल्म ‘नगीना’ साल 1986 में आई थी. फिल्म ‘नगीना’ में श्रीदेवी के हीरो ऋषि कपूर थे और खलनायक अमरीश पुरी थे. इस फिल्म में उनका नागिन डांस था, जिसके बोल है-‘मैं तेरी दुश्मनम, दुश्मन तू मेरा ..मैं नागिन तू सपेरा’ आज भी काफी फेमस हैं. फिल्म ने कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

Tags: Entertainment news., Hasin jahan, Mohammed Shami


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *