हां करो, वर्ना तुम्हारे नाम का ऐलान कर दूंगा… सौरव गांगुली ने बनाया था रोहित शर्मा पर प्रेशर


नई दिल्ली: रोहित शर्मा को 2021 के अंत में भारतीय वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी तो उनसे ज्यादा उम्र के रोहित को बीसीसीआई ने यह जिम्मेदारी दे दी। कुछ महीने बाद विराट ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। रोहित को फिर टेस्ट की कप्तानी भी मिल गई। लेकिन उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली की मानें तो रोहित शर्मा कप्तान नहीं बनना चाहते थे।

गांगुली ने रोहित पर बनाया दबाव

रोहित शर्मा पर सौरव गांगुली ने कप्तान बनने के लिए दबाव बनाया था। पूर्व भारतीय कप्तान ने कोलकाता टीवी से इंटरव्यू में कहा, ‘रोहित कप्तानी लेना नहीं चाहता था, 100 बार मनाने के बाद भी हां नहीं कर रहा था फिर एक ऐसा स्टेज आया मैंने कहा तुम हां करो या फिर मैं अनाउंस करुं तुम्हारे नाम का। क्योंकि वह शानदार कप्तान हैं। और उसकी कप्तानी लेने का नतीजा अभी भी देख सकते हैं।’

रोहित क्यों नहीं बनना चाहते थे कप्तान?

सौरव गांगुली से यह भी पूछा गया कि रोहित शर्मा कप्तान क्यों नहीं बनना चाहते थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा- काफी क्रिकेट की वजह से। टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, टी20 क्रिकेट और इनका दबाव। वह आईपीएल के भी कप्तान हैं तो उनके ऊपर काफी जिम्मेदारी थी। लेकिन भारतीय की कप्तानी करने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। मैं खुश हूं कि उन्होंने जिम्मेदारी ली।

सेमीफाइनल में पहुंच चुकी टीम

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अभी तक टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है। लगभग हर मैच में भारतीय टीम ने लगभग एकतरफा जीत हासिल की है। अब सेमीफाइनल में टीम की भिड़ंत पाकिस्तान या न्यूजीलैंड से होगी। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में लगातार टीम को तेज शुरुआत दिला रहे हैं। वह 100 इंटरनेशनल मैच के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान भी बन चुके हैं।

World cup 2023: अपने ही कह रहे हैं पकिस्तान की फजीहत, वसीम अकरम की बात सुन शर्म से झुक जाएगा बाबर का सिर AUS vs BAN Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मैच के लिए पुणे की पिच रिपोर्ट, बल्लेबाजों का भौकाल या बॉलर्स करेंगे कमाल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *