नागौर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- विजिट . एशिया की टॉप 51वीं होटल जैसलमेर की सूर्यगढ़ पैलेस के सीएमडी हैं मेघराज सिंह रॉयल
बालासर (मकोड़ी) स्थित हाइटेक नेचुरल फूड में शनिवार को जैसलमेर के प्रसिद्ध सूर्यगढ़ पैलेस के सीएमडी मेघराज सिंह रॉयल पहुंचे और उत्पादों की जानकारी ली। इस दौरान रॉयल ने उत्पादन की प्रक्रिया को समझा और मुक्तकंठ से सराहना की। उल्लेखनीय है कि सूर्यगढ़ पैलेस एशिया की टॉप 51वीं होटल है। इस होटल में हाईटेक नेचुरल फूड के प्रोडक्ट ही उपयोग में लाए जा रहे हैं। हाइटेक नेचुरल फूड के एमडी रामूराम चौधरी ने बताया कि सीएमडी रॉयल ने आसपास के दर्जनों को किसानों से बातचीत कर उन्हें जैविक खेती के लिए प्रेरित किया। हाल ही में हाइटेक नेचुरल फूड एमडी रामूराम चौधरी व होटल सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर के सीएमडी मेघराज सिंह रॉयल ने यही उत्पादन उपयोग में लेने का अनुबंध किया था।
सूर्यगढ़ पैलेस के साथ ही बीकानेर के प्रसिद्ध होटल नरेंद्र