Edited By Manisha rana, Updated: 29 Nov, 2023 12:42 PM
अंबाला छावनी बुधवार यानि आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां ऑटो से बच्चे अपने स्कूल जा रहे थे तो तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो पलट गया। इस हादसे में 10 बच्चे और ऑटो चालक घायल हो गया।
अंबाला : अंबाला छावनी बुधवार यानि आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां ऑटो से बच्चे अपने स्कूल जा रहे थे तो तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो पलट गया। इस हादसे में 10 बच्चे और ऑटो चालक घायल हो गया।
4 बच्चे हुए घायल
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बीएसएनएल दफ्तर के मोड़ के पास हुआ है। जिसमें तीन बच्चों के सिर में चोट लगी है जबकि एक बच्चे का पैर टूट गया। घायल बच्चों का अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कार चालक मौके से हुआ फरार
वहीं इस टक्कर में ऑटो चालक भी घायल हो गया। ऑटो पलटने से पांचवीं कक्षा का कच्चा बाजार निवासी मधुर, सातवीं का कनिश, दूसरी कक्षा की मानवी , सातवीं कक्षा का श्रीकांत नागरिक अस्पताल में उपचार लेते दिखे। इस टक्कर के बाद कार चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)