हाय दईया ये क्या हो गया! T20I के सारे रिकॉर्ड हुए ध्वस्त, अर्जेंटीना महिला टीम ने 20 ओवर में कूट दिए 427 रन – Argentina women Cricket break all T20I record Created new history against Chile 427 runs in 20 overs 364 run win a 52 run over


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम ने टी20I के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। 20 ओवर के मैच में अर्जेंटीना की महिलाओं ने 427 रन कूट दिए। चिली को रिकॉर्ड 364 रन से हराया। चिली महिला टीम 63 रन पर ऑल आउट हो गई। अर्जेंटीना के सलामी बल्लेबाजों ने 350 रन की साझेदारी हुई।

चिली महिला टीम अर्जेंटीना के दौरे पर गई है। ब्यूनस आयर्स में दोनों देशों के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अर्जेंटीना के लिए लूसिया टेलर और अल्बर्टिना गैलन ने टी-20 के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए महा रिकॉर्ड बना डाला। अर्जेंटीना ने 1 विकेट के नुसान पर 427 रन बनाए।

ओपनर बल्लेबाजों ने की रिकॉर्ड 350 रन की साझेदारी

लूसिया टेलर ने 84 गेंद में 27 चौकों की मदद से 169 रन बनाए। वहीं, टेलर की जोड़ीदार अल्बर्टिना गैलन ने 84 गेंद में 23 चौकों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए। दोनों 16.5 ओवर में 350 रन की साझेदारी कर डाली। यह अब तक की टी-20I मैच में सबसे बड़ी साझेदारी रही। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई मारिया कैस्टिनिरास ने 16 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए।

एक ओवर में बने 52 रन 

दिलचस्प बात यह रही कि इस महा रिकॉर्ड में अर्जेंटीना की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। यही नहीं एक ही ओवर में 52 रन बने। यह अनचाहा रिकॉर्ड चिली की गेंदबाज फ्लोरेंसिया मार्टिनेज के नाम दर्ज हुआ। मार्टिनेज ने एक ही ओवर में 17 नो-बॉल की। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए चिली की टीम मात्र 63 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें- Asian Games 2023: नेपाल की T20I क्रिकेट में रिकॉर्ड जीत से मची सनसनी, पलट गया इतिहास

सात बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता

चिली महिला टीम की तरफ से जेसिका मिरांडा (27 रन) एकमात्र बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ। सात बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। 15वें ओवर में पूरी चिली टीम ऑल आउट हो गई। 63 रन में 29 रन एक्स्ट्रा रन शामिल थे। अर्जेंटीना ने बहरीन द्वारा सऊदी अरब के खिलाफ 318/1 टी-20I स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

नेपाल ने टीम ने बनाए थे 314 रन

बता दें कि एशियाई खेलों में नेपाल की मेन्स क्रिकेट टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट के नुकासन पर 314 रन बनाए थे। यह मेन्स टी-20I क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है।

यह भी पढ़ें- Asian Games 2023: नेपाल बैटर्स का हल्ला बोल, विदेश में बजाया डंका, एक झटके में चूर-चूर हुए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *