हार्दिक पंड्या के लिगामेंट में चोट: इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे, बांग्लादेश से मैच में टखना मुड़ गया था


बेंगलुरुएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
हार्दिंक पंड्या 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। - Dainik Bhaskar

हार्दिंक पंड्या 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे।

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लिगामेंट में चोट लगने की वजह से वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं। यह मैच रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। वे इस मैच के लिए टीम इंडिया के साथ लखनऊ नहीं गए हैं। वे अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), बेंगलुरु में हैं और अपनी चोट का इलाज करा रहे हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि अगर उनकी चोट ठीक नहीं होती है तो वे 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका और 5 नवंबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर रह सकते हैं। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

हार्दिक ने आखिरी मैच 19 अक्टूबर को पुणे में खेला था, तभी चोट लगी
हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे में खेले गए मैच में चोट लगी थी। 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर उनका टखना मुड़ गया था। वह क्रीज पर ही बैठ गए थे। चोट ज्यादा होने की वजह से वे बाकी का मैच खेल नहीं पाए थे। उनका ओवर भी विराट कोहली ने पूरा किया था।

पंड्या 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं खेले थे। वे पुणे से ही बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में चले गए थे। अभी वह NCA में ही डॉक्टरों की निगरानी में रिहैब कर रहे हैं।

हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे में खेले गए मैच में 9वें और अपने पहले ओवर में चोटिल हो गए थे।

हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे में खेले गए मैच में 9वें और अपने पहले ओवर में चोटिल हो गए थे।

टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हार्दिक के लिगामेंट में चोट है। टीम मैनेजमेंट उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद नवंबर के पहले हफ्ते में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी आराम दिया जा सकता है।

भारतीय टीम अभी वर्ल्ड कप में काफी मजबूत स्थिति में है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो चुका है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहता है कि हार्दिक बड़े मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएं।

यह फोटो 19 अक्टूबर की है। हार्दिक चोट लगने के बाद मैदान पर ही लेट गए थे।

यह फोटो 19 अक्टूबर की है। हार्दिक चोट लगने के बाद मैदान पर ही लेट गए थे।

हार्दिक पंड्या के टखने मुड़ने के बाद उन्हें काफी दर्द हुआ। मेडिकल टीम को बुलाया गया।

हार्दिक पंड्या के टखने मुड़ने के बाद उन्हें काफी दर्द हुआ। मेडिकल टीम को बुलाया गया।

हार्दिक विराट का सहारा लेकर खड़े हुए थे।

हार्दिक विराट का सहारा लेकर खड़े हुए थे।

पंड्या अपना ओवर पूरा नहीं कर सके और उन्हें ग्राउंड के बाहर जाना पड़ा।

पंड्या अपना ओवर पूरा नहीं कर सके और उन्हें ग्राउंड के बाहर जाना पड़ा।

पंड्या ने वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले, 5 विकेट लिए

हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में अब तक खेले 4 मैचों में 6.84 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 11 रन भी बनाए हैं।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें-

वॉर्नर ने पुष्पा सेलिब्रेशन किया:फ्लाइंग कैच भी लिया, मैक्सवेल की फास्टेस्ट सेंचुरी; नीदरलैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के मोमेंट्स

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार को नीदरलैंड पर 309 रन से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20.5 ओवर में 90 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मैक्सवेल-वॉर्नर की पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने 400 का टारगेट दिया:जम्पा की बॉलिंग से 90 पर सिमटा नीदरलैंड; पढ़ें एनालिसिस

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टीम ने नीदरलैंड को 309 रन से हराया।

नई दिल्ली के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वॉर्नर (93 बॉल पर 104 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (44 बॉल पर 106 रन) के शतकों के सहारे 399 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर एडम जम्पा (4 विकेट) की सटीक गेंदबाजी के दम पर नीदरलैंड को 21 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *