कुकदूर56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- बिरकोना में 1 किलो शक्कर के लिए 17 की जगह
भास्कर न्यूज । कुकदूर ग्राम पंचायत बिरकोना में उचित मूल्य दुकान संचालित है। उक्त दुकान में हितग्राहियों से प्रति किलो शक्कर के एवज में 3 रुपए अधिक लेने का आरोप है। यही नहीं, हितग्राहियों को शक्कर तौलकर देने की बजाय एक डिब्बे में नाप कर दिया जाता है, जिससे प्रति किलो 300 ग्राम तक कम मिलने की शिकायत है। हितग्राही संजय जांगड़े ने बताया कि पीडीएस में प्रति किलो शक्कर का मूल्य 17 रुपए निर्धारित है। लेकिन सेल्समैन 3 रुपए अधिक यानी 20 रुपए वसूलता है। वहीं शक्कर तौल कर नहीं दिया जाता है। बल्कि एक डिब्बे में नाप कर देते हैं, जो कि 300 ग्राम तक कम होता है। बिरकोना निवासी हठारिन बाई ने बताया कि दुकान भी समय पर नहीं खुलता है।
दुकान में सूचना बोर्ड भी नहीं लगा है, जिससे कि यह पता चल