कवियों ने किया मनोरंजन
समारोह में उपस्थित कवि एवं साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं एवं कविताओं के माध्यम से हिन्दी भाषा की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. हास्य कवियों द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को मनोरंजन किया गया. कवि सम्मलेन में डॉ राजश्री जयन्ती, डॉ सुरिन्दर कौर “नीलम”, डॉ सियाराम झा सरस, सदानन्द सिंह यादव, शालिनी नायक, नरेश कुमार बंका, सरोज झा, चन्द्रिका ठाकुर देशदीप, चन्दन प्रजापति ने कविता पाठ किया.