हिसार सिटी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिसार में वायरिंग काट रहे युवक को चौकीदार ने मौके पर पकड़ा। इसके बाद दुकानदार व पुलिस को बुलाया गया।
हरियाणा के हिसार की नई ऑटो मार्केट में सुबह के समय दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियों की वायरिंग काटता हुए एक युवक को चौकीदार ने पकड़ लिया। इसके बाद दुकान के मालिक व पुलिस को सूचना दी गई। पकड़ा गया युवक सिरसा जिले का रहने वाला है। दुकानदार के अनुसार नशे की पूर्ति के लिए यह वायरिंग काटकर उसमें से तांबा निकाल कर बेच देता है। पुलिस ने युवक को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में मुकेश जैन ने बताया कि उसकी नई मार्केट में डिस्पोजल स्पेयर पार्टस की दुकान है। दुकान के सामने उसने खरीदी हुई पुरानी गाड़ियों को खड़ा किया हुआ है। 2-3 दिन से उसकी गाड़ियों से वायरिंग चोरी हो रही थी। सुबह करीब 7:30 ऑटो मार्केट के चौकीदार ने एक युवक को गाड़ियों से वायरिंग काटते हुए पकड़ लिया।
हिसार की न्यू ऑटो मार्केट में गाड़ियों की वायर काटते हुए युवक।
चौकीदार सुनील ने उसे फोन कर सूचना दी कि आपकी दुकान के आगे खड़ी गाड़ियों से वायर काटने वाले एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी लड़के ने खुद का नाम मनोज बताया। वह सिरसा के गांव जोधका का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को काबू कर लिया।
दुकानदार मुकेश जैन ने बताया कि दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियों से कई वायरिंग चोरी हो चुकी हैं। पकड़ा गया युवक नशे का आदी लग रहा है। युवक वायरिंग को काटकर ले जाता था और वायरिंग को जलाकर तांबा निकल कर उन्हें बेचकर नशा खरीदता है। उसे करीब 30 से 35 हजार रुपए का नुकसान हो चुका है। फिलहाल पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।