हेड-अभिषेक ने खोले लखनऊ के गेंदबाजों के धागे, हैदराबाद ने 9.4 ओवर में चेज़ किया 166 रन का लक्ष्य | Sunrisers Hyderabad beat Lucknow Super Giants by 10 wicket chase down 166 in 9.4 overs


लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे हैदराबाद ने बिना कोई विकेट खोये मात्र 9.4 ओवर में पा लिया। हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच जीता। ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में आठ चौके और आठ छक्के की मदद से 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद पारी खेली। अभिषेक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया।

इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उसके 12 मैचों के बाद सात जीत और पांच हार के साथ 14 अंक हैं। हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 है। वहीं, लखनऊ की यह 12वें मैच में छठी हार रही। टीम 12 अंक और -0.769 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है। हैदराबाद का अगला मैच 16 मई को गुजरात टाइटंस और 19 मई को पंजाब किंग्स से है। यह दोनों मुकाबले हैदराबाद की टीम अपने होमग्राउंड पर खेलेगी। वहीं, लखनऊ की टीम 14 मई को दिल्ली से अरुण जेटली स्टेडियम में और 17 मई को मुंबई से वानखेडे़ में भिड़ना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *