हे प्रभु… यह क्या हो गया? बच्चों की चॉकलेट और पान के पत्ते से बना दिया यह चॉकलेटी पान, वायरल हो रही रेसिपी


सार

बच्चों को चॉकलेट खाना बहुत पसंद होता है, लेकिन चॉकलेट से एक शख्स ने पान बनाकर इसका कबाड़ा कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

फूड डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन वीयर्ड फूड रेसिपीज वायरल होती रहती हैं, जिनमें से कुछ तो मजेदार लगती है लेकिन किसी को देखकर तो मानो उल्टी ही आ जाती है। अब इसी तरीके का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोगों को मजा आ रहा है तो कोई इसे एकदम वाहियात रेसिपी तक कह रहे हैं। जी हां, इस वीयर्ड रेसिपी में एक शख्स ने पान के अंदर चॉकलेट डालकर एक चॉकलेटी डेरी मिल्क पान बना दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं इस बिजर्रे फूड की रेसिपी।

हायो रब्बा… यह क्या हो गया

इंस्टाग्राम पर anu_the_paanwali नाम से बने पेज पर डेरी मिल्क सिल्क पान का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सबसे पहले तो एक पान का पत्ता लेकर इसमें वह सारी चीज डालता है, जो एक मीठे पान में डलती है। इसमें गुलकंद से लेकर कत्था, चांदी का वर्क, खजूर, नारियल कई चीज डाली जाती है, लेकिन इसके बाद यह शख्स एक डेरी मिल्क सिल्क का पैकेट खोलता है और इसके अंदर चार छोटे-छोटे टुकड़े चॉकलेट के डाल देता है और पान को बंद कर देता है। इतना ही नहीं इसके ऊपर चांदी का वर्क लगाने के बाद डेरी मिल्क को टूथपिक की मदद से पान के ऊपर चिपका देता है।

.rsme-embed .rsme-d-none {
display: none;
}

.rsme-embed .twitter-tweet {
margin: 0 !important;
}

.rsme-embed blockquote {
margin: 0 !important;
padding: 0 !important;
}

.rsme-embed.rsme-facebook-embed .fb-post iframe {
width: 100% !important;
}

.rsme-embed.rsme-facebook-embed .fb-post span {
width: 100% !important;
}

कहां मिलता है चॉकलेट पान

वायरल हो रहे डेरी मिल्क सिल्क पान वीडियो में बताया गया है कि यह स्पेशल पान यामू पंचायत कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में मिलता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और लगभग 3 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कोई इसे मजेदार रेसिपी बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि सिंपल सोबर से पान को क्यों बर्बाद कर रहे हो भाई? एक यूजर ने लिखा कि कुछ ज्यादा मीठा नहीं हो गया। वहीं एक ने लिखा कि अब क्या बाकी रह गया है। इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को तो नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी।

और पढ़ें- घर में बनाएं रेस्त्रां वाली चिली चिकन लॉलीपॉप , नोट करें आसान रेसिपी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *