हॉट कुक्ड फूड योजना के तहत प्रत्येक बच्चे को मिलेगा 70 ग्राम खाद्यान्न, शिक्षा महानिदेशक ने जारी की गाइडलाइन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या से प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड फूड योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन प्रति लाभार्थी 70 ग्राम खाद्यान्न गरम पके भोजन के रूप में बच्चों को खिलाने की व्यवस्था की गई है।

योजना की शुरुआत के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में हॉट कुक्ड फूड योजना के संचालन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइंस के अनुसार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रसोईयां एवं को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री व सहायिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से मध्यान्ह भोजन एवं हॉट कुक्ड फूड तैयार कर बच्चों को उपलब्ध कराए जाने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा और मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरण आनंद की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि हॉट कुक्ड फूड तैयार किए जाने के लिए खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री जिसमें दाल, सब्जी, तेल, मसाले एवं ईंधन आदि की व्यवस्था बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अपने संसाधनों से को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों पर सुनिश्चित की जाएगी, जिसे सम्मिलित करते हुए मध्यान्ह भोजन एवं हॉट कुक्ड फूड रसोईया एवं सहायिका द्वारा संयुक्त रूप से तैयार कर बच्चों को वितरित कराया जाएगा।

मध्यान्ह भोजन के साथ हॉट कुक्ड फूड तैयार किए जाने के लिए पीएम पोषण योजनान्तर्गत कार्यरत रसोईया को 0.50 रुपए प्रति बच्चा प्रति कार्य दिवस (आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए) के अनुसार अतिरिक्त पारिश्रमिक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा रसोईयों के खाते में अंतरित किया जाएगा। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर की त्रिज्या में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों पर समय से भोजन पहुंचाने तथा बच्चों को गर्म एवं ताजा भोजन वितरित करवाने की जिम्मेदारी संबंधित आंगनवाड़ी सहायिका की होगी। विंटर एवं समर वेकेशन में हॉट कुक्ड फूड तैयार करने एवं वितरित करने की समस्त जिम्मेदारी संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका की होगी।

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थित तथा विद्यालय से 200 मीटर की त्रिज्या में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों अर्थात को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों हेतु हॉट कुक्ड फूड मध्यान्ह भोजन के साथ ही बनवाया जाएगा। यह हॉट कुक्ड फूड मध्यान्ह भोजन के मेन्यू के अनुसार (फल तथा दूध छोड़कर) तथा विद्यालयों में निर्धारित मध्यावकाश की अवधि में ही वितरित किया जाएगा। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की 200 मीटर की त्रिज्या में आने वाले केंद्र का भोजन किस विद्यालय की रसोई में तैयार कराया जाएगा, उन आंगनवाड़ी केंद्रों की संबद्धता का निर्णय संबंधित जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा।

हॉट कुक्ड फूड तैयार करने में आंगनवाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं द्वारा रसोइयों को सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिन विद्यालयों में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, उन विद्यालयों से संबद्ध को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा निर्गत संयुक्त गाइडलाइन के अनुरूप जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं का चयन किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: राजौरी में शहीद आगरा के बेटे कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को चेक देने पहुंचे मंत्री तो बिलख उठीं मां, चीखते हुए बोलीं- मेरा बेटा…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *