होटल में ठहरी मह‍िला ने ऑनलाइन मंगाया खाना, लेकिन पैकेट मिलते ही चिल्‍ला उठी, वजह जानना जरूरी


आजकल हर कोई ऑनलाइन खाना मंगाता है, लेकिन चीन की इस महिला टूरिस्‍ट के साथ जो हुआ, वह हैरान करने वाला है. मह‍िला ने ऑनलाइन खाने का ऑर्डर किया. लेकिन जब पहुंचा तो देखकर चिल्‍ला उठी. डिलीवरी मैन को खूब खरी खोटी सुनाई. कंपनी तक को फोन कर नसीहत दी. वजह हर क‍िसी के ल‍िए जानना जरूरी है.

साउथ चाइना मार्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मह‍िला हेबेई के उत्तरी प्रांत में एक गेस्ट हाउस में ठहरी थी. होटल में खाने की कोई व्‍यवस्‍था नहीं थी, इसल‍िए ऑनलाइन ऑर्डर किया. जैसे ही महिला को अपने मोबाइल पर डिलीवरी का नोटिफिकेशन मिला, उसने खाना लेने के लिए दरवाजा खोला. लेकिन उससे अजीब गंध आ रही थी. मह‍िला ने को पता चला क‍ि उसका खाना दरअसल पेशाब से सना हुआ था. वह गुस्‍से में चिल्‍ला उठी. तुरंत उसने डिलीवरी मैन को फोन किया ओर खूब सुनाया.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी अजीब चीज
मह‍िला ने ड‍िलीवरी मैन को फोटो भेजते हुए ल‍िखा, मेरा खाना पेशाब में सना हुआ है. यह बहुत असभ्य है. इस पर ड्राइवर ने भी गुस्‍से में जवाब दिया. मैं क्‍यों असभ्‍य हूं, इसमें आपकी गलती होगी. आप खुद इसकी जांच करा लीजिए. मैंने जो फूड रखा था, वह साफ था. इसके बाद मह‍िला ने होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई. पता चला कि डिल‍ीवरीमैन की कोई गलती नहीं. फुटेज में दिख रहा क‍ि एक डिलीवरी मैन मह‍िला के कमरे के बाहर फर्श पर खाना रखकर जाता है. एक मिनट बाद ही एक कुत्ता आता है और फूड पैकेट पर पेशाब करने लगता है. यह कुत्‍ता बगल में ठहरी एक मह‍िला का था, जो बाहर आ गया था. इसके बाद म‍ह‍िला ने डिलीवरी मैन को फोन कर माफी मांगी.

क्‍या करना चाहिए
फूड एक्‍सपर्ट के मुताबिक, कभी भी डिलीवरी मैन को खाना नीचे रखकर जाने के ल‍िए नहीं कहना चाहिए. उसमें कुछ भी जा सकता है. कोई कीड़ा भी, जो खाने को दूषि‍त कर सकता है. कोश‍िश करें क‍ि ड‍िलीवरीमैन के हाथ से खुद खाना लें. कई बार आप मंगाते कुछ और हैं और आ जाता कुछ और है. अगर आप डिलीवरी अपने सामने लेंगे तो इस समस्‍या से भी बचे रहेंगे. वैसे ज्‍यादातर फूड कंपन‍ियां इस बात का ख्‍याल रखती हैं, लेकिन ग्राहक की गलती की वजह से कई बार गड़बड़ी हो जाती है.

Tags: Amazing news, Bizarre news, OMG News, Shocking news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *