Xiaomi water gun इस समय भारत में काफी चर्चा में है. Xiaomi India के मार्केटिंग डिविजन में एसोसिएट डायरेक्टर संदीप शर्मा ने इस वॉटर गन के साथ वीडियो पोस्ट किया है. ऐसे में कई लोगों के बीच ये उम्मीद लगाई जा रही है कि शायद Xiaomi इस वॉटर गन को भारत में भी लॉन्च करेगी. यह यह एक हाईटेक वॉटर गन है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स हैं.