1 ओवर में 52 रन, फेंकी गई 64 नो बॉल, इस टीम ने टी20 क्रिकेट का बनाया मजाक, तो ICC ने लिया चौंकाने वाला फैसला


टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) पूरी दुनियां में अपने पैर पसार चुका है. जब से क्रिकेट प्रचलन में इस प्रारुप की उतपत्ती हुई हैं. तब से फैंस ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी दिलचस्पी दिखाना कम कर दिया है. हर देश में टी20 क्रिकेट को महत्व दिया जाने लगा है. इसका मूल कारण है सिर्फ फैंस की  बढ़ती उत्सुकता जो उन्हें स्टेडियम तक खींच ही लाती है.

मगर क्रिकेट का यह सबसे छोटा प्रारुप संदेह के घेरे में बना रहता है. क्योंकि टी20 क्रिकेट पर फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं. कई खिलाड़ियों को इस मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं. इन दिनों चिली की टीम अर्जेंटिना के दौरे पर है. जहां टी20 सीरीज खेली जा रही है. 13 अक्टूबर को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें कुछ ऐसे अविश्वसनीय रिकॉर्ड बने. जिन्होंने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है.

T20 Cricket: एक पारी में फेंकी गई 64 नो बॉल

ARG vs CHI
ARG vs CHI

अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम और चिली टीम (ARG vs CHI) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 13 अक्टूबर को खेला गया. इस मैच में जो रिकॉर्ड बनें हैं उन्हें जानने के बाद आ दांतों तले उंगलिया दबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे. क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर एक-एक नो बॉल की भारी कीमत चुकानी पड़ती है. लेकिन एक पारी में 64 नो बॉल देखने को मिल जाए तो कैसा लगेगा.

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भला कैसे हो सकता है. तो हम आपको बता दें कि यह घटना सच है. चिली के टीम ने बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन किया, अर्जेन्टीना के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चिली के गेंदबाजों ने 64 नो बॉल फेंकी हैं. जो क्रिकेट दुनिया में अपने आप में एक इतिहास है.

मात्र एक ओवर में बने 52 रन

T20 Cricket
T20 Cricket

दुनिया में क्रिकेट का विस्तार तेजी से हो रहा है. मॉर्डन क्रिकेट में गेंदबाजी काफी एक्टिव हो गए हैं. उनके पास इतनी वैरिएशन है कि वह कम से कम रन देने में विश्वास रखते हैं. हालांकि टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में गेंदबाजी औसतन थोड़ा महंगे साबित होते हैं. लेकिन इतना भी नहीं कि एक ओवर में 52 रन लुटा दें. लेकिन ऐसा देखने को मिला है. बता दें कि मैच के दौरान चिली की गेंदबाज फ्लोरेंसिया मार्टिनेज (Florencia Martinez) ने जमकर रन लुटाए. उन्होंने एक ही ओवर में 52 रन दे डाले. दिलचस्प बात यह रहीं कि उन्होंने 6 गेंदों के ओवर में17 नो बॉल की.

427 के स्कोर में नहीं लगा कोई छक्का

ARG vs CHI 1
ARG vs CHI

टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) सीरीज खेली जा रही है और 120 गेंदों में 427 रनों का स्कोर बन जाए और उस पारी में एक भी छक्का ना लगे तो कैसा लगेगा. यह बात किसी भी हैरान कर सकती है, बता दें अर्जेंटिना और चिली (Argentina Women Vs Chile Women) के बीच खे गए मुकाबले में ऐसा देखने को मिला है.

अर्जेटिना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 427 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें एक भी छक्का देखने को नहीं मिला. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते उतरी चिली की टीम ने 63 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस पारी में भी कोई सिक्स नहीं. लगां कुल मिलाकर दोनों पारियों में कोई सिक्सर नहीं लगा. बता दें कि यह मैचअर्जेटिना 364 रनों से जीत लिया.

T20 Cricket में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड्स

chili cricket team
chili cricket team

अर्जेंटीना की महिला टीम ने पहले विकेट के लिए 350 रनों की साझेदारी की.

अर्जेंटीना की एक पारी में कुल 57 चौके लगाए गए, जबकि छक्का एक भी नहीं लगा.

चिली ने 73 अतिरिक्त रन दिए.

चिली के गेंदबाजों ने एक पारी में 64 नो बॉल देकर इतिहास बना दिया.

अर्जेंटीना की टीम को लगभग 10 ओवर की फ्री-हिट खेलने का मौका मिला.

20 ओवर का मैच अतिरिक्त गेंदों को मिलाकर 30 ओवर से भी ज्यादा का हो गया.

चिली की पारी में कुल 7 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.

चिली ने कुल 63 रन बनाए, जिनमें 29 रन अतिरिक्त के थे.

चिली की पारी में चार बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन वापस गए.

ICC ले सकता है बड़ा एक्शन?

ICC

इस बात में किसी कोई दोहराय नहीं होना चाहिए की. टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) के आने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट की साख को बट्टा लगा है. फैंस वनडे से ज्यादा टी20 देखना पसंद करते हैं. मगर कहीं ना कहीं टी20 क्रिकेट सवालों के घेरे में ही बना रहता है. आप इसी मैच को देख लीजिए. एक ओवर में 52 रन, 64 नो बॉल जो इस प्रारुप की गरिमा पर सवाल खड़े करती है.

अर्जेन्टीना और चिली के बीच खेला गया यह शर्मनाक मैच भी आईसीसी के अंदर ही आता है और अब आईसीसी इस मैच की निष्पक्ष जांच करा सकती है. 64 नो बॉल खेल को संदेह के दायरे में खड़ा कर देते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ICC इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए क्या बड़ा एक्शन लेता है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की हार पर फूट-फूटकर मैदान में रोने लगा नन्हा फैन, तो अफगानी खिलाड़ी मुजीब ने गले लगाकर करया चुप, VIDEO वायरल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *