नई दिल्ली. बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अगर कोई फिल्म हिट हो जाती है, तो मेकर्स उसी नाम से दोबारा फिल्में बना पहली फिल्म की सफलता को बॉक्स-ऑफिस पर दोहराना चाहते हैं. हालांकि, कई बार वह अपने प्रयोग में सफल होते हैं, तो कई बार उनके हाथ निराशा लगती है. ऐसा ही कुछ 2001 में आई फिल्म ‘यादें’ के साथ हुआ था. इसी नाम से 37 साल पहले पर्दे पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म आई थी जिसका नाम सिनेमा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने के साथ ही अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज किया था.
साल 1964 में सुनील दत्त स्टारर फिल्म ‘यादें’ आई थी. इस ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म का निर्देशन और निर्माण सुनील दत्त ने किया था. इस फिल्म में नरगिस दत्त की भी एक झलक देखने को मिली थी. शॉर्ट रनिंग टाइम के चलते इस फिल्म ने दर्शकों पर जबरदस्त प्रभाव छोड़ा था. इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. सुनील दत्त की ‘यादें’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ही एक्टर वाली इतनी लंबी पहली फिल्म थी.
बिल्कुल अलग थीं दोनों फिल्में
‘यादें’ नाम से दो फिल्में बनी थीं.
बुरी तरह पिट गई थी सुभाष घई की फिल्म
37 साल बाद सुभाष घई ने इसी नाम से दोबारा फिल्म बनाने का फैसला किया और उन्होंने अपनी फिल्म में जैकी श्रॉफ, ऋतिक रोशन और करीना कपूर को कास्ट किया था. सुभाष घई फिल्म की शुरुआत में जैकी श्रॉफ और करीना कपूर संग फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन ऋतिक रोशन की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्होंने फिल्म की कहानी में बदलाव करते हुए इसे एक प्रेम कहानी का रूप दिया.
सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हाल हो गया था. ‘यादें’ साल 2001 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल थी.
.
Tags: Entertainment Special, Hrithik Roshan, Sunil dutt
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 18:12 IST