10 साल की उम्र में शुरू किया था गाना, दूसरे धर्म की एयर होस्टेस पर आया था दिल, ताउम्र रह गया था 1 मलाल


नई दिल्ली. मशहूर गजल गायक पंकज उधास का आज यानी सोमवार को 72 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. लंबे समय से बिमारी से जूझ रहे इस मशहूर गायक ने आज मुंबई में दम तोड़ दिया. पंकज उधास के परिवार ने ट्वीट कर उनके गुजर जाने की जानकारी दी. सिंगर के निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड में शोक लहर दौड़ पड़ी है. पंकज उधास अब भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन ‘चिट्ठी आई है’, ‘और आहिस्ता कीजिए बातें’ जैसे उनके गाने हमेशा लोगों के दिलों में अमर रहेंगे.

पंकज उधास की आवाज का जादू कुछ ऐसा था कि जो कोई भी उनकी मदहोश करने वाली जादुई आवाज एक बार सुन लेता था, उसे दिलो-दिमाग से नहीं निकाल पाता था. सिंगर ने महज 10 साल की उम्र से ही परफॉर्म करना शुरू कर दिया था. रईस घराने में जन्में पंकज उधास के 2 बड़े भाई पहले से ही गायकी की दुनिया में नाम कमा रहे थे, ऐसे में उन्होंने अपने बड़े भाइयों के नक्शे कदम पर चलते हुए गायकी में ही करियर बनाने की ठानी और नन्हीं सी उम्र में अपनी आवाज से वो करिश्मा कर दिखाया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था.

काफी मुश्किल से हुई थी शादी
प्रेम और बिछड़ाव जैसी भावनाओं पर गाने गाने वाले पंकज उधास की निजी लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी. सिंगर पहली नजर में एयर होस्टेस फरीदा को दिल दे बैठे थे. पहली ही नजर में दिल हार बैठे पंकज उधास के लिए उनके प्यार को मुकम्मल करना आसान नहीं था. पारसी धर्म से ताल्लुक रखने वाली एयर होस्टेस फरीदा के प्यार में पंकज उधास साहब को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. फरीदा के पिता इस कपल की शादी के सख्त खिलाफ थे, लेकिन आखिरकार दोनों के प्यार के सामने उन्हें घुटने टेकने पड़े.

ताउम्र रहा 1 मलाल
पंकज उधास साहब ने अपने जीवन में कई पुरस्कार जीते. उनके गाने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय थे, लेकिन इन सब उपलब्धियों के बावजूद उन्हें ताउम्र एक बात का मलाल सताता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पद्मश्री पंकज उधास ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने जीवनकला में कई गानें गाए, लेकिन उनके गानों को शराबियों के साथ जोड़ा जाता रहा. उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान केवल 20-25 ही शराब से जुड़े गाने गाए थे, लेकिन उन्हें लगता था कि अधिकतर समय शराब पीते समय ही उनके गाने सुने जाते थे.

Tags: Entertainment Special


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *