ऐमेजॉन ने भारत में 5 जून, 2013 को एंट्री की थी. शुरुआती दिनों में Amazon ने अपने प्लेटफॉर्म सिर्फ किताबें बेची, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक्सपैंड किया. भारत में भी कंपनी ने इस स्ट्रैटजी पर काम किया. काफी वक्त तक ऐमेजॉन ने भारतीय मार्केट को समझा और फिर इस मार्केट में अपना विस्तार किया. आज ऐमेजॉन पर आप स्मार्टफोन, ग्रॉसरी से लेकर ऑटो पार्ट्स तक खरीद सकते हैं.