जैतसर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर संवाददाता | जैतसर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में दुकानदारों को खाद्य पदार्थों की सुरक्षा व खाद्य लाइसेंस बनाने को लेकर जानकारी दी। इस दौरान 105 दुकानदारों ने खाद्य लाइसेंस के लिए आवेदन किए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार अरोड़ा, फूड सेफ्टी ऑफिसर हेतराम खुंडिया, हंसराज गोदारा व फूड सेफ्टी मित्र वेदप्रकाश कटारिया ने दुकानदारों को खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूक किया। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि स्ट्रीट वैंडर समान बेचते समय हाथों में ग्लोवज व टॉपी अवश्य रखें।
वहीं, किरयाना व वैरायटी स्टोर पर खाद्य की आइटमों को ढककर