110 तक पहुंची फूड प्वाइजनिंग के मरीजों की संख्या: झालावाड़ के अलावा कोटा और बारां जिले के रोगी भी सामने आए, पानी के सैंपल लिए


झालरापाटनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

झालरापाटन में चल रहे चंद्रभागा मेले में दूषित खाना या पेय पदार्थ के कारण हो रही फूड पॉइजनिंग के रोगियों की संख्या 45 से बढ़कर 110 हो गई। क्षेत्र के एसआरजी और जनाना अस्पताल में अकेले झालावाड़ जिले से ही 91 मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें 53 बच्चे हैं। इनकी उम्र 14 साल से कम है। 38 मरीजों की उम्र 18 साल से ज्यादा है। सीमावर्ती कोटा जिले के भी पांच रोगी सामने आए हैं, जिसमें 4 बच्चे हैं। एक रोगी की उम्र 18 साल से ऊपर है। इसी तरह बारां जिले के भी 4 रोगी उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं, जिनमें 2 छोटे बच्चे शामिल हैं।

आपको बता दें कि इस मामले में एक बालिका की मौत भी हो चुकी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *